
Confusion increased on winter vacation of schools in MP
Winter Break Extended In 21 Cities: मौसम की मार के बीच कक्षा आठ तक के बच्चों की मौज हो गई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में खराब मौसम के कारण शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए गए हैं। इन शहरों की संख्या 21 तक पहुंच चुकी है। कई जिलों में रविवार तक का अवकाश जारी कर दिया गया है। सोमवार को 13 जनवरी स्कूल जाना और फिर 14 जनवरी संक्राति का फिर से अवकाश है। मौसम के चलते जिलों के कलक्टर ने ये फैसला लिया है। हांलाकि लगभग सभी जिलों में ये फैसला कक्षा आठ तक के बच्चों पर ही लागू है। कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के बच्चों को दस बजे से दोपहर तक बुलाने के ऑर्डर कई जिलों में जारी किए गए हैं।
अलग-अलग जिलों के कलक्टर ने अवकाश जारी कर दिए हैं। 21 शहरों की लिस्ट में भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, कोटा, गंगानगर, बांरा, करौली, चूरू, झालावाड़, सवाई माधोपुर, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन, डीग, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जिले में भी स्कूलों में अवकाश बढ़ाया गया है। अधिकतर स्कूलों में सात, आठ और नौ जनवरी तक के लिए फिलहाल अवकाश बढ़ाए गए हैं। जयपुर में कलक्टर ने सात और आठ जनवरी तक का अवकाश बढ़ाया है।
इसके अलावा जिन शहरों में सर्दी के तेवर ज्यादा तीखे हैं वहां पर तो शनिवार 11 जनवरी तक अवकाश दे दिए गए हैं। इनमें सबसे उपर गंगानगर शहर है। उसके बाद चूरू जिले में भी 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किए जा चुके हैं। यही हाल झालावाड़, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ शहरों का है। इन तमाम शहरों में 11 जनवरी तक अवकाश दे दिए गए हैं। स्थानीय कलक्टर के द्वारा दिए गए ये आदेश सरकारी और निजी दोनों वर्ग के स्कूलों के लिए है। टीचर्स को स्कूल बुलाया जा रहा है। अगर मौसम और खराब होता है तो लगभग सभी शहरों में अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाए जा सकते हैं। दस से बारह जनवरी तक अधिकतर शहरों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट पहले ही जारी हो चुका है।
Updated on:
07 Jan 2025 08:51 am
Published on:
07 Jan 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
