जयपुर. हिमालय के तराई क्षेत्रों से उत्तरी हवा राजस्थान की ओर बह रही है। इन हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर की संभावना बढ़ गई है। राजधानी जयपुर के जोबनेर कस्बे में अब तक का सर्दी का रेकॉर्ड टूट गया है। शनिवार को तापमान इस सीजन में पहली बार माइनस में पहुंचा है। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के पर्यवेक्षक उम्मेदसिंह मनोहर ने बताया कि शनिवार को तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर पिछले वर्ष की बात करें तो दिसंबर के आखिरी 5 दिनों में तापमान माइनस में गया था। इस बार 18 दिसंबर को ही तापमान माइनस में चला गया है संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगर इसी तरह तापमान में गिरावट जारी रही तो पाला पड़ सकता है। वेधशाला के नजदीक रामदेव कुमावत के खेत में टमाटर की फसल को कम तापमान के चलते नुकसान हुआ है। मोहनलाल कुमावत ने बताया कि खेत में कई जगह बर्फ जम गई है, जिसके चलते एक ही दिन में टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है। विश्वविद्यालय में स्थित पाइप पाइप लाइनों के ऊपर बर्फ की परत देखी गई है। वहीं खुले में बर्तनों में रखा पानी जम गया है।