24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बच्चों के लिए बड़ी खबर, कल से स्कूल बंद, जानिए कब तक रहेगा शीतकालीन अवकाश

Rajasthan Winter Vacation: प्रदेश में कल से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने जा रहे है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Winter Vacation

राजस्थान में बच्चों के लिए बड़ी खबर, कल से स्कूलों में होने जा रही छुट्टियां, जानिए: कब तक रहेगा शीतकालीन अवकाश

Rajasthan Winter Vacation: प्रदेश में कल से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने जा रहे है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूलों में छुट्टी की सूचना के बाद से स्कूली छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू करने की घोषणा की है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधार पर राजस्थान की स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 24 दिसंबर से शुरू होगी। यह छुट्टियां 5 जनवरी 2024 तक रहेगी। यानि की 13 दिन तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।

शीतकालीन अवकाश सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी रहेगा। हर वर्ष राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां रखी जाती है। इस बार भी राजस्थान शिक्षा विभाग के सुविधा पंचांग के आधार पर शीतकालीन की 13 दिन की छुट्टियां हैं। इस शीतकालीन अवकाश का लुफ्त विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी उठा सकेंगे। इसके साथ ही एसएससी परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा के गांव वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्षों की मांग चुटकियों में हुई पूरी

राजस्थान के अलावा शीत लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली में भी विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है। इसके अलावा दिल्ली में 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। सभी शिक्षा बोर्ड की ओर से शीत लहर पर नजर रखी जाएगी। अगर ठंड लगातार बनी रहती है तो विंटर वेकेशन को एक्सटेंड किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें : मरीज के परिजन अस्पताल फोन कर पूछ रहे, साहब... चिरंजीवी में इलाज मिलेगा या नहीं