24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकतरफा प्यार! महिला का दिनदहाड़े अपहरण, दो सगे भाई सहित तीन गिरफ्तार

सांगानेर सदर थाना इलाके में दिन दहाड़े एक महिला के अपहरण के मामले में दो सगे भाई सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एक तरफा प्रेम की वजह से किया था अपहरण।

less than 1 minute read
Google source verification
Woman kidnapped in jaipur, three including two brothers arrested

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में दिन दहाड़े एक महिला के अपहरण के मामले में दो सगे भाई सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एक तरफा प्रेम की वजह से किया था अपहरण। थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि मालवीय नगर निवासी किशन कुमार, सिकन्दर और बक्शावाला सांगानेर निवासी गिर्राज प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 16 मार्च को उसकी अनुपस्थिती में उसकी पत्नी को पांच-छह लोग जबरदस्ती कार में ले गए। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले। घटना में उपयोग लिए गए कार की पहचान की गई। बाद में तीन लोगों की पहचान कर ली। पुलिस ने किशन, सिकन्दर और गिर्राज को पकड़कर अपह्त महिला आरती को दस्तयाब कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी किशन कुमार अगवा की गई महिला से पूर्व परिचित था और उससे एक तरफा प्रेम करता था। किशन ने उसे साथ रहने के लिए कहा। लेकिन महिला ने शादीशुदा और उसके बच्चे है इसलिए उसने इंकार कर दिया। इस पर किशन ने अपने भाई और साथी के साथ मिलकर महिला का अपहरण कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछाताछ की जा रही हैं।