
देवर ने कहा कि... शादी के बाद अपना लेगा बच्चों को, और देता रहा इस गंदी हरकत को अंजाम
जयपुर। अच्छे डॉक्टर को दिखाने के बहाने महिला को होटल में ले जाकर जीप चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के सम्बंध में पीडि़ता ने सिंधी कैम्प थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार टोंक निवासी 35 वर्षीय महिला तीन दिन पूर्व चौमूं में दवा लेने आई थी। यहां पर जीप चालक सुरेश ने उसे अच्छे डॉक्टर को दिखाकर दवा दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर उसे सिंधी कैम्प स्टेशन रोड पर स्थित होटल पर पहुंचा और वहां पर डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला। इस पर पीडि़ता अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर...
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी
जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में मोटी तनख्वाह पर विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर रकम ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नीमकाथाना सीकर निवासी ओमप्रकाश ने मामला दर्ज कराया है। कुछ समय पहले पीडि़त की जमनापुरी, मुरलीपुरा में आरोपी अरविंद कुमार से उसके ऑफिस में मुलाकात हुई। इस दौरान आरोपी ने उसे विदेश में मोटी तनख्वाह पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ले लिए। फिर आरोपी लंबे समय तक टालमटोल करता रहा। इसके बाद पीडि़त उसके ऑफिस पहुंचा, तो वह बंद मिला।
खरीदार बनकर आए, टॉप्स चुरा ले गए
जयपुर में खोह नागोरियान इलाके में ज्वैलरी की दुकान से खरीदारी के बहाने दो बदमाश दुकानदार को बातों में उलझाकर टॉप्स चोरी कर ले गए। पीडि़त दुकानदार ने सामान संभाला व सीसीटीवी फुटेज देखे तो चोरी का पता चला। पुलिस ने बताया कि ग्रीन पार्क, आगरा रोड निवासी सुभाष चंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़त का कहना है कि दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए। उन्होंने सौ रुपए का सामान खरीदा और टॉप्स दिखाने कहा। दुकानदार उन्हें टॉप्स दिखा रहा था, तभी आरोपियों ने मौका पाकर छह जोड़ी टॉप्स चुरा लिए।
Updated on:
06 Aug 2018 08:45 am
Published on:
06 Aug 2018 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
