24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने 15 दोस्तों से कराया पत्नी से दुष्कर्म

हनुमानगढ़ में महिला थाने में दर्ज हुआ सनसनीखेज मामला

2 min read
Google source verification


जयपुर

पहले पति से तलाक होने के बाद जब महिला को उसके एक साथी ने आसरा दिया, कोर्ट में शादी की तो महिला फिर से अच्छे जीवन के सपने बुनने लगी। लेकिन उसे क्या पता था कि वह कुएं से निकल कर खाई में गिर रही है। जिस आदमी को उसने अपने जीवनसाथी के रूप में चुना उसने अपनी ही बीवी को नरक में धकेल दिया। पति के दोस्तों ने पत्नी से दुष्कर्म किया। विरोध किया तो महिला से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने भी नहीं सुनी तो वह कोर्ट पहुंची और उसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया।

मां भी शामिल थी बेटे के कुकर्म में

पुलिस ने बताया कि मूलत: होशियारपुर निवासी महिला इन दिनों टाउन इलाके में रह रही है। उसका पति से तलाक हो चुका है। उसकी पुरानी पहचान के युवक निवासी वार्ड 17 रावतसर ने 28 अप्रेल 2015 को उसके साथ हनुमानगढ़ में कोर्ट मैरिज कर ली। तलाशशुदा से विवाह करने पर युवक के परिवार के लोग उससे नाराज हो गए। युवक जंक्शन में किराए पर मकान लेकर महिला के साथ रहने लगा।युवक के एक दोस्त का घर पर आना-जाना था। अक्सर वह शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ करता था। जब उसने युवक को बताया तो उसने इस बात को नजरअंदाज कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद वे रावतसर में किराए के मकान में रहने लगे।

बेटा होने के बाद भी नहीं पिघला दिल

करीब पौने दो साल बाद उसके बेटा हुआ। लेकिन इसके बाद पति व सास उसे दूसरे पुरुषों के पास छोडऩे लगे। दोनों ने करीब 15 व्यक्तियों से उसका शारीरिक शोषण करवाया। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता उनमें से कुछेक को छोड़कर किसी का नाम नहीं जानती, लेकिन सभी चेहरा पहचानती है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसका पति और सास उसे बेचता था और उसके बदले रुपए लेता था। उसने जब गंदा काम करने से मना किया तो सास और पति ने उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया।