27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर में इस होटल में महिला का ड्रामा, रात को करती थी ये काम..जिसे देख भड़का मालिक..

राजधानी जयपुर में स्थित एक होटल में सरकारी विभाग में कार्यरत एक महिला ने जमकर ड्रामा मचाया।

Google source verification

जयपुर। राजधानी जयपुर में स्थित एक होटल में सरकारी विभाग में कार्यरत एक महिला ने जमकर ड्रामा मचाया। यह महिला पिछले 2 महीने से होटल में रुकी हुई थी। सामने आया है कि रात को महिला होटल में उत्पात मचाती थी। मामले के अनुसार महिला ने होटल कर्मियों को एक महीने का पेमेंट तो कर दिया। लेकिन जब दूसरे महीने का पेमेंट मांगा तो उसे बखेड़ा खड़ा कर दिया। होटल मैनेजर ने जब महिला को होटल खाली करने के लिए कहा तो महिला ने होटल स्टॉफ पर कचरा फेंक डाला। छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली। इतना ही नहीं होटल के कमरे में रखे हुए रजाई गद्दे तक तीन मंजिल से नीचे फेंक डालें और रूम की खिड़कियां तोड़ डाली। घटना सिंधी कैंप थाना इलाके के कांति चंद्र रोड स्थित एक होटल की है।

 

यह भी पढ़ें : आर्मी अधिकारी बन सस्ती गाड़ियों को बेचने का देते है झांसा, राजस्थान में कई लोगों को ऐसे ठगा…

 

सूचना मिलने पर सिंधी कैंप थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिला के होटल से कूदने की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस में होटल में ठहरी महिला के साथ समझाइश का प्रयास भी किया। लेकिन महिला होटल खाली करने को तैयार नहीं हुई। महिला अपने बेटे और एक हेल्पर के साथ पिछले 2 महीने से होटल के 304 नंबर रूम में ठहरी हुई है। होटल मालिक निखिल कुमार ने बताया कि महिला ने 32 हजार रुपए का पेमेंट के लिए चेक दिया। लेकिन उस चेक को बैंक में लगाने से मना कर दिया। जब पेमेंट की मांग की गई तो उसने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इतना ही नहीं महिला होटल में रहकर रात में जमकर उत्पात भी मचाती है। इसके चलते होटल में रुके हुए तमाम लोग भी होटल छोड़ कर चले गए। हालांकि महिला का दावा है कि जब तक उसके बेटे का इलाज नहीं करा लेती। तब तक वह होटल खाली नहीं करेगी। जिसकी वजह से अब होटलकर्मी भी दहशत में हैं।