23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाएं न करें इन तीन समस्याओं की अनदेखी, नहीं तो गर्मी में भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम

राजस्थान में पारा चढ़ने के साथ ही महिलाओं की सेहत पर भी खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में अपनी सेहत का खास खयाल रखना चाहिए

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Apr 17, 2018

health

जयपुर

राजस्थान में पारा चढ़ने के साथ ही महिलाओं की सेहत पर भी खतरा मंडराने लगा है। अभी तो गर्मी कि शुरुआत भी सही तरीके से नहीं हुई है और राजस्थान में प्रचंड गर्मी अपना तेवर दिखा रही है ऐसे में अपनी सेहत का खास खयाल रखना चाहिए जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। गर्मी में तापमान बढऩे से शरीर में असंतुलन और कुछ जरूरी पदार्थों की कमी होती है जिससे हम अक्सर ही बीमार होते हैं।

माहवारी में हो सकती अनियमितता
गर्मी बढऩे से महिलाओं के दिमाग का हाइपोथैलमस हिस्सा प्रभावित होता है। हाइपोथैलमस से माहवारी नियंत्रित होती है जैसे पीरियड्स का समय, रक्तस्राव और कब माहवारी बंद होनी है। इसमें पेट दर्द, आलस, कमजोरी, थकान होती है। आराम के लिए महिला या लड़की का शीत गुण संतुलित करते हैं। छाछ, नारियल पानी, खीरा, ककड़ी खाने की सलाह देते हैं।

READ: राजस्थान की भीषण गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये देसी तरीका, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सबके लिए है कारगर

प्रकृति में उष्मगुण बढऩे से गर्भपात का खतरा रहता है। इसमें पेट में भारीपन के साथ दर्द, अचानक रक्तस्राव होना प्रमुख लक्षण हैं। गर्भपात से बचाव के लिए सत्त् शौत घृत प्रक्रिया के तहत पेट पर मेडिकेटेड घी लगाते हैं। शतावरी चूर्ण देते हैं। ज्यादा आराम करें।

गर्मी से बढ़ता समय पूर्व प्रसव का खतरा
गर्मी से शरीर की क्रिया में बदलाव होते हैं। गर्भवती के भीतर जैसे ही ये बदलाव होंगे उसे समय से पहले प्रसव पीड़ा शुरू हो जाएगी। प्रसव 37 सप्ताह से पहले हो गया तो शिशु के फेफड़ों का विकास नहीं हो पाता है जिससे उसे सांस लेने में परेशानी होती है। गर्मी की वजह से समय पूर्व प्रसव से बचाने के लिए गर्भवती को जीवन्ती, दूध के साथ शतावरी खाने और पेट पर मेडिकेटेड घी लगाने के लिए कहा जाता है।