
बीकानेर। घर से बाजार जा रही युवती का एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेत दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है। युवती को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया। युवती की नाजुक हालत को देखते हुए उसका ऑपरेशन किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पीबीएम चौकी से हैडकांस्टेबल विनोद भांभू ट्रोमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने युवती के बयान लेने के प्रयास किए लेकिन वह बयान देने की हालत में नहीं थी।
यह भी पढें : प्रदेश में 14 से 20 नवम्बर तक मनाया जाएगा बाल दिवस
पुलिस के मुताबिक मंजू कॉलोनी निवासी रिंकी (19) पुत्री इन्द्रचंद चांगरा अपनी नानी के पास रहती है। घर की रेलिंग में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसलिए वह बिजली का काम करने वाले मिस्त्री को बुलाने के लिए स्कूटी पर घर से निकली। तभी बीच रास्ते में एमएन हॉस्पीटल के पास रहने वाले अर्जुनराम उर्फ कालू ने युवती को रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपित ने तेश में आकर युवती के गले पर ब्लेड से वार कर दिया, जिससे युवती लहुलुहान हो गई।
आरोपित खुद ही छोड़ गया ट्रोमा सेंटर
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवक ने युवती के गले पर ब्लेड से वार किया। उसके बाद वह युवती को स्कूटी पर लेकर ट्रोमा सेंटर पहुंचा। वह युवती को ट्रोमा सेंटर के पोर्च में छोड़कर स्कूटी व युवती का मोबाइल लेकर भाग गया। युवती चलकर ही ट्रोमा सेंटर के आपातकालीन वार्ड में पहुंची और चिकित्सकों और मौजूद स्टाफ को आपबीती बताई।
यह भी पढें :कंगना पहुंची जयपुर , घोडे पर सवार होकर लडेगीं युद्ध
परिजनों ने जताया रोष
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंच गए। करीब पौन घंटे तक युवती का इलाज करने के लिए सीनियर चिकित्सक नहीं पहुंचा, जिस पर परिजनों ने रोष जताया।
Published on:
26 Oct 2017 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
