महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
विभागीय योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश
जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में बैठक में उन्होंने महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता और आयोजना विभाग से सम्बन्धित बजट घोषणाओं और जन घोषणा की क्रियान्विति की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही चिन्तन शिविर की तैयारियों के लिए आयोजना विभाग की भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
भूपेश ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से आगामी 21 और 22 जुलाई को रिव्यू बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण चिंतन शिविर है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विभागों का रिव्यू करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी बजट घोषणा के आधार पर आयोजना विभाग के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता तथा आयोजना विभागों का रिव्यू किया गया है। इस अवसर पर शासन सचिव महिला एवं बाल विकास दिनेश कुमार यादव, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं रामअवतार मीणा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।