28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरायेदार रखने के एक साल बाद आखिर मकान मालकिन रोते हुए क्यों पहुंची थाने… बड़ी वारदात

लेकिन जब पानी सिर के उपर से गुजर गया तो इस बारे में पुलिस को बताया और बाद में केस दर्ज कराया गया।

2 min read
Google source verification
28_05_2020-crime_gwalior.jpg

जयपुर
राजधानी में एक महिला के यौन शोषण का बड़ा मामला सामने आया है। पीडिता की शिकायत पर हरमाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है। आरोप है कि किराये के कमरे में रहने वाले एक किरायेदार ने अश्लीलता की हदें पार की और मकान मालकिन की अस्मत पर हमला कर दिया। एक साल तक डरा धमकाकर मालकिन का यौन शोषण करता रहा और वह बदनामी होने के डर से सब कुछ चुपचाप सहती रही। लेकिन जब पानी सिर के उपर से गुजर गया तो इस बारे में पुलिस को बताया और बाद में केस दर्ज कराया गया।

एक साल पहले आया था, नहाते समय वीडियो बना लिया मकान मालकिन का
हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता ने नरेन्द्र नाम के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि करीब एक साल पहले आरोपी किराये का कमरा लेने आया था। उसे कमरे का किराया बताया गया तो किराया चुकाने की हांमी भरकर वह वहां रहने लगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उसने कमरा किराये पर देने वाली मकान मालकिन को ही शिकार बना लिया।

नहाने के दौरान एक दोपहर महिला का वीडियो बना लिया और बाद में उसे उसके ही मोबाइल नंबर पर भेज दिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीडिता के साथ जबरन संबध बनाए। संबध बनाने के बाद जब पीडिता ने वीडियो डिलिट करने की गुहार की तो वह नहीं माना और उसके बाद यौन शोषण का सिलसिला शुरु हो गया जो एक साल तक चलता रहा। पीडिता ने पुलिस को बताया कि एक साल के दौरान आरोपी ने कई बार उसकी आत्मा पर चोट की।

वह अकेली रोती रहती और परिवार को इस बारे में बता तक नहीं पाती। आखिर जब सब्र का बांध टूट गया तो परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस बीच आरोपी लगातार शोषण करता रहा। लेकिन आरोपी को भी इसका अंदाजा हो गया कि वह अब पकडा जा सकता हैं। इसके चलते वह फरार हो गया। पुलिस को पीडिता ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में अभी भी उसके वीडियो हैं। जो उसने नहाने समय और यौन शोषण के समय छुपकर बनाए थे।

उसे ये वीडियो वायरल होने का डर है। उधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उसके कुछ परिचितों से भी इस बारे में पूछताछ की गई है।