19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर डेयरी में महिलाओं को कार्यक्षेत्र में मिले सुुरक्षित वातावरण

डॉ० कुलराज मीणा ने इस कार्यशाला की सफलता पर प्रशंसा की और महिलाओं के साथ संवाद का महत्व बताया। उन्होने कहां कि महिलाओं को सुरक्षित कराना और उनकी आवाज को सुनना हमारी प्राथमिकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर डेयरी में महिलाओं को कार्यक्षेत्र में मिले सुुरक्षित वातावरण

जयपुर डेयरी में महिलाओं को कार्यक्षेत्र में मिले सुुरक्षित वातावरण

जयपुर. जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ SARAS DAIRY ने जयपुर मे महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये एक कार्यशाला आयोजित की है। इस कार्यशाला के माध्यम से अधिवक्ता अभिमन्यू सिंह ने जयपुर डेयरी के पुरुष एवं महिला अधिकारियो/ कर्मचारियों को उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा प्रकरण के दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक किया है। इसका मुख्य उद्देश्य, जयपुर डेयरी की सभी स्तरों पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हैं।

यह भी पढ़े: 'GST Special Campaign' , इन 10 बड़ी बातों का रखें ख्याल वरना पंजीकरण हो जाएगा रद्द

अधिवक्ता अभिमन्यू सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला एक सकारात्मक कदम है जो महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित बनाने में मदद करेगा। जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक डॉ० कुलराज मीणा ने इस कार्यशाला की सफलता पर प्रशंसा की और महिलाओं के साथ संवाद का महत्व बताया। उन्होने कहां कि महिलाओं को सुरक्षित कराना और उनकी आवाज को सुनना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा ओर उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता को मजबूत करने का वादा किया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कर्मचारियों को अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिये और स्वतंत्र महसूस कराने के लिये जयपुर डेयरी प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में लगातार बनते मौसमी तंत्र ने थामें गर्मी के तल्ख तेवर, आज फिर बदला मौसम
जयपुर डेयरी के उप रजिस्ट्रार कल्पना सिंह ने इस कार्यशाला के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया और उन्हें सहायता और समर्थन का वादा किया।
जयपुर डेयरी में कार्यरत कर्मचारियों ने इस कार्यशाला में एकजूट होकर महिलाओं के साथ उनकी समस्याओं और अनुभवों को साझा किया। इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हे सशक्त बनाने का अवसर मिला।