
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/चौमूं. शहर के मोरीजा रोड स्थित गिर्राज नगर में शुक्रवार को 34 वर्षीय विवाहिता ने फंदे से लटकर जान दे दी। घटनास्थल पर परिजनों को एक कागज मिला, जिसमें लिखा था कि मोबाइल में हैं, मेरे मरने का कारण। मोबाइल में करीब चार-पांच वीडियो बनाए हुए मिले हैं। जिसमें पैसों को लेकर सुमित नाम के व्यक्ति की ओर से दबाव बनाकर परेशान किए जाने के आरोप लगाए हैं। इधर, घटना का पता चलने पर परिजन उसे फंदे से उतारकर शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर जमा हुए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रोष जताया।
सीएचसी में विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, कांग्रेस नेता रुक्क्ष्मणी कुमारी व रालोपा के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव समेत अनेक लोग भी पहुंची। बाद में एसीपी राजेन्द्र निर्वाण और दौलतपुरा थाना प्रभारी नरेन्द्र खीचड़ की करीब साढे पांच घंटे की समझाइश के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए। जयपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पति रामकरण जांगिड़ ने मोरीजा रोड गिर्राज नगर निवासी सुमित शर्मा और मोरीजा निवासी किशोर जाट के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
शव को मोर्चरी में रखवा दिया। सुबह 9 बजे घटनास्थल पर मिले कागज और मोबाइल में मृतक की ओर से बनाए वीडियो को देखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने तक शव लेने से मना कर दिया। एसीपी राजेन्द्र निर्वाण और दौलतपुरा थाना प्रभारी नरेन्द्र खींचड़ ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अडे़ रहे। परिजनों सहित अन्य लोग गवारियों की मोरी से अस्पताल जाने वाली सडक़ पर बैठ गए। इससे वाहनों की आवाजाही भी थम गई। आधा घंटा तक सडक़ पर बैठने के बाद लोग उठकर वापस मोर्चरी के पास चले गए।
पांच घंटे बाद माने: दोपहर 1.30 बजे एसीपी निर्वाण ने कांग्रेस नेता रुक्क्ष्मणी कुमारी की मौजूदगी में परिजनों को एक कमरे में लेकर समझाइश की। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। तब दोपहर 1.45 बजे पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
परिवार में मचा कोहराम
मृतका के 15 साल की एक बेटी है। हादसे के बाद से उसकी आंखों से रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी। अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : चाची के अवैध संबंधों का चल गया था पता, धर्म का भाई बताकर बुलाती थी घर, जानें जुर्म की खौफनाक कहानी
करीब 10 दिन से बंद है वर्कशॉप
परिजनों ने बताया कि रामकरण का नीचे वर्कशॉप है और ऊपर मकान है। करीब 10-15 दिन पहले आरोपी की ओर से पैसों को लेकर वर्कशॉप के भी ताला लगाना बता रहे है। साथ ही इनकी गाड़ी भी ले जाने की बात सामने आई है।
घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है। मृतका मोबाइल में बनाए वीडियो में पैसों को लेकर सुमित नाम के व्यक्ति की ओर से दबाव बनाने, उनकी गाड़ी ले जाने, जान से मारने की धमकी देने आदि को लेकर परेशान करने को लेकर बोल रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। वीडियो में कृषि यंत्र से संबंधित ढाई लाख रुपयों को लेकर दबाव बनाने के लिए बता रही है।
इनका कहना है...
आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने के संबंध में मृतका के पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले में नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।
राजेन्द्र निर्वाण, एसीपी, चौमूं
Published on:
20 May 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
