
महिला कबड्डी लीग दुबई में 16 जून से होगी शुरू
जयपुर। महिला कबड्डी लीग की शुरुआत 16 जून से दुबई में आरंभ होने जा रही है। एपीएस स्पोर्ट्स द्वारा लीग का आयोजन कराया जा रहा है। लीग के दौरान 120 से अधिक महिला कबड्डी खिलाड़ी लीग में भाग लेगी। राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी कोच खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
निदेशक और सीईओ के रूप में प्रदीप कुमार नेहरा ने बताया कि महिला कबड्डी एथलीटों की असाधारण प्रतिभा और कौशल को उजागर करती है। पंजाब और तमिलनाडु से शुरू हुआ खेल आज दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना कनाडा, पाकिस्तान, ईरान जैसे कई अन्य देशों में प्रचलित है।
12 दिन, 8 टीमें और 31 मैच
लीग में आठ टीमें भाग ले रही है। इन प्रतिस्पर्धी टीमों में राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एन्जिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स शामिल हैं।
महिला कबड्डी लीग के मेजबान स्थल के रूप में दुबई के प्रतिष्ठित 'शबाब अल अहली' स्पोर्ट्स क्लब को चुना गया है। जो अपने विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
Published on:
29 May 2023 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
