
जयपुर के हरमाड़ा में रहने वाली एक युवती ने जिस तरह से अपने पति के लिए प्यार का इजहार किया, उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पति से प्यार के इजहार के लिए उसने मौत को गले लगा लिया। हाथ पर पति के लिए कोट लिखे अब वे वायरल हो रहे हैं। पूरा घटनाक्रम हरमाड़ा थाना क्षेत्र का है।
साल भर पहले पति की हादसे में हो गई थी मौत
हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम जयरामपुरा गांव में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगा ली। वह काफी देर तक अपने कमरे में थी और शाम को उसके परिजनों ने खाना खाने के लिए उसे आवाज लगाई लेकिन वह बाहर नहीं निकली। परिवार के लोग जबरन दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस तो देखा सामने युवती फंदे से लटकी हुई है। उसे तुंरत निजी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतका सावित्री की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। उसके पति की करीब एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तभी से सावित्री तनाव में थी। हालांकि उसके ससुराल और पीहर पक्ष के लोगों ने इस तनाव से उबरने में उसकी काफी मदद की लेकिन फिर भी सावित्री ने मौत को गले लगा लिया।
हथेली पर पति के लिए प्यार का इजहार किया, लिखा आपके पास बुला लो
पुलिस ने बताया कि सावित्री बीएड कर चुकी थी। उसका शव जब पुलिस ने देखा तो उसकी हथेली पर लिखे कुछ शब्द दिखाए दिए। हथेली पर लिखा था कि लव यू माई जान, दिनेश जी। मुझे माफ कर दो और आने पास बुला लो। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पति की मौत के बाद से ही वह पति को नहीं भुला पा रही थी। वह काफी समय से अपने पिता के घर हर रही थी। परिजनों ने बताया कि पति की मौत के बाद तनाव में जरूर थी लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि सावित्री इस तरह से मौत को गले लगा लेगी।
Published on:
13 Feb 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
