7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2025: बजट में राजस्थान की विवाहित महिलाओं को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, जानिए क्या छूट मिलने वाली है

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बजट में घोषणा की गई है कि यदि पति-पत्नी संयुक्त रूप से 50 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीदते हैं, तो...

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan-Budget-2

जयपुर। राजस्थान सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बजट में घोषणा की गई है कि यदि पति-पत्नी संयुक्त रूप से 50 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीदते हैं, तो स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस फैसले से न सिर्फ महिलाओं की संपत्ति में हिस्सेदारी बढ़ेगी, बल्कि उन्हें स्वामित्व और वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में भी मजबूती मिलेगी।

सरकार का यह कदम महिलाओं को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने और उनके नाम पर संपत्ति खरीदने की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। आमतौर पर संपत्ति खरीदते समय महिलाओं का नाम पीछे रह जाता था, लेकिन अब इस छूट से अधिक परिवार महिलाओं को सह-स्वामी बनाकर संपत्ति खरीदने के लिए प्रेरित होंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड का ऐलान

संयुक्त स्वामित्व के लिए किफायती विकल्प

इसके अलावा यह राहत उन महिलाओं के लिए भी मददगार साबित होगी जो अपने नाम से संपत्ति लेने की इच्छुक हैं। क्योंकि संयुक्त स्वामित्व में उनके लिए यह एक किफायती विकल्प होगा। राजस्थान सरकार के इस फैसले को महिलाओं के आर्थिक अधिकारों को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फ्री बिजली को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान

एक मुश्त लीज राशि जमा करने पर पेनल्टी में 100 प्रतिशत की छूट

भूखंड की एक मुश्त लीज राशि जमा करने पर पेनल्टी में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज पेनल्टी में छूट मिलेगी। इसके अलावा परिवार के सदस्यों के पक्ष में पॉवर ऑफ अटोर्नी पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट का लाभ माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पोता-पोती, पति-पत्नी के साथ-साथ पुत्र वधू, नाती और नातिन को भी दिया जाएगा।