जयपुर

Jaipur News: जयपुर में अब नहीं धंसेगी सड़कें, 80 लाख रुपए की लागत से यहां शुरू हुआ काम

Jaipur News: जयपुर में अब सड़कें नहीं धंसेगी। इसके लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
May 07, 2025
जयपुर में बी टू बाइपास पर सीवर लाइन बदलने का काम शुरू।

जयपुर। बी टू बाइपास चौराहा, शिप्रा पथ से एसएफएस पावर हाउस तक मुख्य सीवर लाइन को बदलने का काम ग्रेटर नगर निगम ने शुरू कर दिया है। जर्जर सीवर लाइन को अगले एक माह में बदल दिया जाएगा। करीब 300 मीटर हिस्से में 900 एमएम लाइन बदल जाएगी। इस लाइन को बदलने में निगम करीब 80 लाख रुपए खर्च करेगा।

निगम अधिकारियों की मानें तो पिछले पांच वर्ष में चार बार सीवर लाइन लीक हुई और उसकी वजह से सडक़ धंसी। इस दौरान 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे तक हो गए।

अपार्टमेंट के लोग परेशान

चौराहे पर बने रामकृष्ण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग परेशान हैं। आए दिन अपार्टमेंट की लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है। इससे सीवरेज मुख्य लाइन में नहीं पहुंच पाता।

इनका कहना है

बीसलपुर की पेयजल लाइन भी गुजर रही है। ऐसे में काम करने में समय लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस से एक माह की अनुमति ली है। तय समय में काम करेंगे।
-पीयूष श्रीवास्तव, एक्सईएन, मानसरोवर


यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर