
मनरेगा में चार दिन में बढ़े दस गुना श्रमिक, 62 हजार से हुए 6.08 लाख श्रमिक
जयपुर।
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को पंचायत समिति चाकसू, जिला जयपुर की ग्राम पंचायत कुम्हारियावास एवं तितरिया में मनरेगा के तहत चल रहे मॉडल तालाब निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पायलट ने लॉक डाउन की पालना कराते हुए सोश्यल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए। पिछले चार दिनों में मनरेगा में श्रमिकों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है। श्रमिकों की संख्या 62 हजार से बढ़कर 6.08 लाख पहुंच गई है।
पायलट ने कार्यस्थल पर कार्यरत मनरेगा श्रमिकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किये जाने संबंधी उपायों का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित मेट, सहायक अभियंता एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए जाए। पायलट ने श्रमिकों से मनरेगा कार्यों को प्रारम्भ करने को लकर राय भी ली। साथ ही लॉकडाउन की परिस्थिति में जहां अन्य आर्थिक गतिविधियां लगभग बंद है, ऐसे में उनकी आजीविका के लिए मनरेगा कार्यों की उपयोगिता के बारे में उनसे जानकारी ली।
इस माह में 17 अप्रेल तक लॉकडाउन के कारण मात्र 62 हजार श्रमिक नियोजित हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा की उपयोगिता को दृष्टिगत् रखते हुए अधिकाधिक कार्य प्रारम्भ कर श्रमिकों के नियोजन पर जोर दिया गया जिससे मात्र चार दिन में ही श्रमिकों का नियोजन 62 हजार से बढ़कर 6.08 लाख से भी अधिक हो गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत काम मांगने के लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरुक किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश्वर सिंह, आयुक्त मनरेगा पी.सी. किशन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् जयपुर भारती दीक्षित भी उपस्थित रहे।
Published on:
22 Apr 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
