
जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपनी ताकत बढ़ाएगी। इसके लिए निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा और इस कड़ी में श्रीगंगानगर में पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह संबोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने रविवार को बताया कि राजस्थान में पार्टी की स्थिति मजबूत हो रही है और आने वाले समय में पार्टी सत्ताधारी कांग्रेस तथा प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के लिए चुनौती बनकर उभरेगी। प्रदेश की जनता इन दोनों पार्टियों से परेशान हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में पार्टी मजबूत हो इसके लिए वर्किंग प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के लिए जयपुर में रविवार को संपन्न दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय मंथन कार्यक्रम में फीड बैक लिया गया है। दो दिन में प्रदेश कार्यकारिणी समेत सभी जिला कार्यकारिणी, महिला विंग, एससी-एसटी विंग, माइनॉरिटिज विंग, आटो विंग और यूथ विंग के कामकाज की समीक्षा की गई। पार्टी ने तय किया है कि जल्द ही जरुरत के मुताबिक इन अग्रिम संगठनों को पुनगर्ठन किया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर उनकी जिम्मेदारी मजबूत कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी।
जगीरदार ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की गहलोत सरकार दोनों मिलकर जनता को लूटने में लगी है। कोरोना महामारी की आड़ में अवैध वसूली जोरों पर है। बिजली की दरों का ही मामला लें। राजस्थान में ये दरें अन्य राज्यों की तुलना संभवत: सर्वाधिक है। हमारी मांग है कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिले। इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है।
Published on:
08 Aug 2021 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
