
World Mosquito Day
जयपुर। दुनियाभर में 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को मच्छर जनित बीमारियों को लेकर जागरूक करना है। बात राजस्थान की करे तो अभी मानसून का दौर जारी है। प्रदेश में पहले कई इलाकोें में तेज बारिश हुई। अब मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी बारिश तो कभी कभी धूप तो कभी तेज गर्मी। ऐेसे बारिश के पानी के कारण मच्छर बढ़े है। जिसकी वजह से मलेरिया व डेंगू के केस बढ़ गए है। डेंगू का सबसे ज्यादा असर जयपुर में देखने को मिला है। वही मलेरिया का सबसे ज्यादा असर बाड़मेर में मिला है। सभी जिलों में मलेरिया—डेंगू के मामले सामने आ रहे है। एसएमएस अस्पताल व अन्य अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी है।
विश्व मच्छर दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य दुनिया को मच्छर जनित बीमारियों से मुक्त बनाना है। 20 अगस्त, 1897 को, एक ब्रिटिश डॉक्टर ने एक महत्वपूर्ण खोज की। सर रोनाल्ड रॉस ने पाया कि मादा एनोफिलीज मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया का संचार करते हैं। परजीवी मच्छर के पेट में स्थित था।
इतिहास में इस क्षण को मनाने के लिए, विश्व मच्छर दिवस की स्थापना की गई थी। प्रत्येक वर्ष, डब्ल्यूएमडी हमें मच्छर जनित बीमारियों से उत्पन्न खतरों और दुनिया के सबसे घातक प्राणी से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।
Published on:
20 Aug 2023 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
