1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Record : राजस्थान का परचम लहराया, सूर्य नमस्कार में बना नया विश्व रिकॉर्ड

Surya Namaskar : राजस्थान ने एक बार फिर इतिहास रच दिया! 3 फरवरी को हुए राज्य स्तरीय आयोजन में 1.53 करोड़ से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। पूर्व के 1.33 करोड़ प्रतिभागियों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि दर्ज हुई, जिसका प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 06, 2025

Surya Namaskar World Record

जयपुर। राजस्थान ने सूर्य नमस्कार में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। 3 फरवरी को हुए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित सूर्य नमस्कार में एक करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार करते हुए पूर्व के 1.33 करोड़ प्रतिभागियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। गुरुवार को विधानसभा परिसर में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने इस उपलब्धि का प्रोविजनल प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सौंपा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी प्रदेशवासियों को इस विश्व रिकॉर्ड की बधाई देते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने सभी से योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में अपनाने की अपील की।

इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग की ओर से 3 फरवरी को राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया था। एसएमएस फुटबॉल ग्राउंड, जयपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने भी हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें: चूक मत जाना : जयपुर में मकान बनाने का जबरदस्त क्रेज, एक प्लॉट के लिए 450 आवेदक, 7 फरवरी लास्ट डेट

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यूपीएससी, आरएएस, बैंकिंग, मेडिकल, इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग, जल्द करें आवेदन