31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Tourism Day : राजस्थान में मनाया जाएगा 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस, जयपुर में होगा हेरिटेज वॉक

World Tourism Day 2023 : राजस्थान में 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जयपुर में हेरिटेज वॉक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें।

2 min read
Google source verification
hawamahal.jpg

Hawa Mahal

विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेशभर में मनाया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, भारत पर्यटन कार्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जयपुर और गाइड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी स्मारकों और संग्रहालयों में पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। स्मारकों पर पर्यटन विभाग पर्यटकों का स्वागत सत्कार मालाओं और तिलक लगाकर करेगा। इसके साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाया जाएगा, ताकि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

देशी-विदेशी पावणों का होगा जोरदार स्वागत

उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग एवं पर्यटक स्वागत केंद्र जयपुर शहर भ्रमण करने आने वाले देशी-विदेशी पावणों का प्रमुख स्मारक आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल पर माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत करेगा। पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इन स्मारकों पर लोक कलाकार कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, बहरुपिया स्वांग, शहनाई वादन सहित मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।

यह भी पढ़ें - Good News : राजस्थान के 6 जिलों के 8 स्कूलों में शुरू होंगे नए विषय, 11 नए स्कूल टीचर होंगे भर्ती, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

परकोटे में दो रुट पर होगा हेरीटेज वॉक

शेखावत ने बताया कि परकोटे में दो रुट पर हेरीटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। हेरिटेज वॉक में पर्यटकों के साथ साथ आईएचएम जयपुर के विद्यार्थियों को भी भ्रमण करवाया जाएगा,जो कि राजस्थान की वास्तुकला, वॉक वे में किए गए संरक्षण और सौंदर्यकरण के कार्यों से रूबरू हो सकेंगे।

वॉलंटियर्स को पर्यटन विभाग देगा सर्टिफिकेट

इसके साथ ही वे इस क्षेत्र में स्थित शिल्पी-कारीगरों के पारम्परिक कार्यों को नजदीक से देख कर इनके बारे में जान सकेंगे। शेखावत ने बताया कि आमेर में आई.एच.एम के छात्रों के लिए नेचर ट्रैक और होटल खासा कोठी से आमेर महल तक साईकिल टूर का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी वॉलंटियर्स को पर्यटन विभाग से सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - Good News : न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य, जानें कैसे मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Story Loader