28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बम धमाके की बरसी पर आरती कर शहर की खुशहाली की कामना

-

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Harshit Jain

May 13, 2020

bom blast news city ajiur city

बम धमाके की बरसी पर आरती कर शहर की खुशहाली की कामना


जयपुर. जयपुर बम धमाके की 12 वीं बरसी पर बुधवार को कई संस्थाओं की ओर से मृतकों को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लॉकडाउन और कफ्र्यू के कारण चारदीवारी क्षेत्र में कोई आयोजन नहीं हुआ। संस्कॄति युवा संस्था की ओर से बनीपार्क के झखोरेश्वर आश्रम में संस्था के अध्यक्ष पं.सुरेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भगवान भोलेनाथ के समक्ष दीपक प्रज्जवलित कर आरती उतारी। वहीं शहर की खुशहाली की कामना की। जिन परिवारों ने विस्फोट में अपनों को खो दिया उनकी आंखें नम रही। दिवंगत परिजनों की आत्म शांति के लिए परिवार के लोगों ने श्राद्ध निकाला। गायों को गुड़-चारा खिलाया। सांगानेरी गेट का हनुमान मंदिर, चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर और रामचन्द्र मंदिरों में ब्लास्ट के बाद हर साल भारी भीड़ लगती थी। कोरोना संकट के कारण बुधवार को परकोटे में सन्नाटा पसरा रहा। यह मंदिर भी सूने रहे। मंदिरों के कपाट बाहर बंद रहे। सुबह ड्यूटी के लिए निकले पुलिस कर्मियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने बाहर से प्रणाम किया।यह मंदिर भी सूने रहे। मंदिरों के कपाट बाहर बंद रहे। सुबह ड्यूटी के लिए निकले पुलिस कर्मियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने बाहर से प्रणाम किया।यह मंदिर भी सूने रहे। मंदिरों के कपाट बाहर बंद रहे। सुबह ड्यूटी के लिए निकले पुलिस कर्मियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने बाहर से प्रणाम किया।
.............