14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादव समाज ने टिकटों में मांगी हिस्सेदारी, कांग्रेस—भाजपा से 10—10 टिकट की मांग

यादव समाज की ओर से कांग्रेस व भाजपा से दस—दस टिकट देने की मांग की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
yadav.jpg

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। दोनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। कई सीटे अब भी बाकी है। जहां उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पाई है। ऐसे में अब यादव समाज की ओर से कांग्रेस व भाजपा से दस—दस टिकट देने की मांग की गई है। इसे लेकर अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा की बैठक हुई।

जिसमें महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मदन यादव ने दोनों प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों द्वारा यादव समाज की टिकट वितरण में की गई उपेक्षा को लेकर आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने झोटवाड़ा, चौमूं, आमेर, विराट नगर, शाहपुरा, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, कोटपूतली, बानसूर, बहरोड़, मुंडावर, सूरजगढ़, तिजारा, कोटा, अजमेर, झालावाड़ सहित अन्य क्षेत्रों में से दोनों राजनीतिक पार्टियों से यादव समाज के उम्मीदवार घोषित करने की मांग की।

युवा यादव महासभा के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि अगर यादव समाज को टिकट वितरण में अनदेखा किया गया तो दोनों दलों को विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में समाज अपनी ताकत दिखाएगा।