24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shame : पहली बार Rajasthan का सबसे बड़ा अपराध जो Washington Post, South China Post समेत विदेशों में छपा

वाशिंगटन पोस्ट, द साउन चाइना माॅर्निंग पोस्ट , आईएईएन समेत अन्य कई विदेशी मीडिया की सुर्खियां ये फटी हुई चप्पल बनी रही।

2 min read
Google source verification
shoes.jpg

जयपुर
Rajasthan Police के लिए साल 2021 काफी उथल पुथल भरा रहा। कोरोना की मार और सख्त लाॅकडाउन के बाद जब साल 2021 में आया तो अपराध में भयंकर बढ़ोतरी देखने को मिली। अपराध भी ऐसे ऐसे कि आज तक नहीं हुए। इनमें सबसे ज्यादा शर्मनाक अपराध रीट परीक्षा के समय का रहा। जब छह लाख रुपए की नकलची QVh चप्पल सामने आई। पहली बार राजस्थान में अपराध की इस खबर ने देश ही नहीं दुनियां में राजस्थान को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वाशिंगटन पोस्ट, द साउन चाइना माॅर्निंग पोस्ट , आईएईएन समेत अन्य कई विदेशी मीडिया की सुर्खियां ये फटी हुई चप्पल बनी रही। पूरे साल और भी कई बड़े अपराध घटे, जो आज तक नहीं हुए।

1. साल की शुरुआत जघन्य हत्या से.. सीकर में 24 साल के युवक ने अपने आठ साल के चचेरे भाई को गले पर ब्लेड रखकर काट दिया। खून की धारा फूट पडी। पुलिस को कहा दिमाग खराब कर रहा था मार दिया...।

2. जनवरी मेे ही जयपुर में रहने वाले आरएएस अधिकारी की बहन की हत्या कर दी गई। पड़ोसी ने सुनियोजित तरीके से मार दिया क्योंकि पड़ोसी महिला कुत्ता घुमाने पर टोका करती थीं...।

3. राजस्थान पुलिस के लिए सबसे बड़ा अपराधी पपला गुर्जर इसी साल जनवरी में महाराष्ट्र से पकडा गया। उसे पुलिस अलवर ले आई।

4. फरवरी सुरंग से चांदी की सिल्लियां चोरी। वैशाली नगर में रहने वाले हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन के यहां से सुरंग बनाकर चांदी की सिल्लयां चोरी की गई। दूर का दोस्त ही पकडा गया। पूरी कहानी आज तक नहीं खुली।

5. मार्च में अलवर की खेडली पुलिस बन गई जल्लाद। थाने पर फरियाद दर्ज कराने आई पीडिता को बनाया कई पुलिसवालों ने हवस का शिकार। बाद में कई पुलिसवालों की नौकरी गई।

6. मार्च महीने में ही जयपुर में रविवार के दिन पजामा और टीशर्ट पहने आरएएस अफसर कैलाश बोहरा अपने आॅफिस पहुंचे। वहां पर एक पीडिता को संबध बनाने के लिए बुलाया गया था। बाद में पुलिस ने कैलाश को पकड लिया।

7. अप्रेल महीने मे जोधपुर की फलोदी जेल से एक साथ 16 कैदी फरार हो गए। हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में ये आरोपी थे और सजा भी काट रहे थे। बाद में कई महीनों में जाकर कुछ पकडे गए।

8. अपे्रल में ही पुलिस ने बाडमेर में एक तस्कर का एनकाउंटर कर दिया। उसका नाम कमलेश प्रजापत था। इस एनकाउंटर कांड के बाद अब पुलिस की जांच जारी है।

9. मई के महीने में भरतपुर में दिन दहाडे बीच सड़क बाइक सवार दो युवकों ने कार में जा रहे डाॅक्टर और उसकी पत्नी को गोली मार दी। सीसीटीवी खूब वायरल हुआ था।

10 . सितंबर महीने में ही जयपुर में बनीपार्क में अजय यादव एचएस की दिनदहाडे दूसरी गैंग ने हत्या कर दी थी। यादव का नाम बड़े कांग्रेसी नेता से जुड़ा था।

11. साल का ही नहीं दशक की सबसे बड़ी बदनामी राजस्थान पुलिस के लिए रीट रही। रीट परीक्षा में अलवर से जो छह लाख रुपए की नकल डिवाईस लगी चप्पल मिली। वह फोटो दुनिया के बड़े अखबारों तक में छपी।

12. नवम्बर में क्लार्क आमेर होटल में बड़े कारोबारी की बेटी की शादी से पहले दो करोड रुपए के हीरों के जेवर चोरी हो गए। हांलाकि सात दिन में ही पुलिस ने इस चोरी की वारदात का खुलासा कर दि या।

इस बारह केस के अलावा पूरे साल पुलिस दौड़ लगाती रही अपराधियों के पीछे। लेकिन उसके बाद भी अपराध लगातार बढ़ता गया। नए साल यानि साल 2022 को लेकर अब अफसरों का यही कहना है कि नया साल अच्छा गुजरे और ज्यादा से ज्याद अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला जाए।