
,
जयपुर. राजस्थान में मौसम फिर बदला है। आज और कल कई इलाकों में बारिश होगी। बारिश से तापमान में भी गिरावट होगी। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन इसके साथ ही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, अजमेर अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा और धौलपुर में बारिश होगी। कोटा, राजसमंद, डूंगरपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, टोंक, चूरू, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर और अन्य जिलों में मेघगर्जन और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में येलो अलर्ट भी जारी किया है।
गौरतलब है कि राजस्थान में हाल ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। दक्षिणी राजस्थान के ऊपर उठे चक्रवात का असर भी दिख रहा है। तेज हवाओं के साथ राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी लगातार जारी है। जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन मौसम सुहाना ही रहेगा। तेज हवाओं के साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश होगी। कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के आसपास दो वैदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिसमें पहला पाकिस्तान से सटे जिलों के बना है। दूसरा दक्षिणी राजस्थान और गुजरात और एमपी के बॉर्डर के पास बना है। इन दोनों सिस्टम के चलते ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
वहीं पिछले 24 घटों के मौसम की बात करें तो बांसवाड़ा 14 मिमी, अटरू 12, भीलवाड़ा 12 मिमी, बेगू 12 मिमी, झालावाड़ 11 मिमी के साथ ही अन्य कई जगहों पर 9 मिमी से 1 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर में नौ, जैसलमेर में 4.4 मिमी और भीलवाड़ा में बूंदाबांदी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17.6 डिग्री सेल्सियस तक रहा है।
Published on:
28 Apr 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
