
today weather report : प्रदेश का मौसम बार बार बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप के बीच बादलवाई बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बुधवार सुबह अगले चार दिन का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो रहा है। दोपहर से इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।
शर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों कोटा, उदयपुर व आसपास के जोधपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 27 अप्रैल से आंधी बारिश की गतिविधियों में और भी बढ़ोतरी होगी तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाओं और आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
28 से 30 अप्रैल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉर्म, आंधी (40-50 Kmph) व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश के असर से 28 अप्रैल से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अब तीन दिन आंधी और बारिश
यहां यलो अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए सिरोही, टोंक,उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, जालोर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,पाली, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
सामान्य से कम तापमान
जयपुर सहित पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री कम है। यह वजह है कि पूर प्रदेश में न तो लू चल रही है और न ही गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। कुछ दिन ही तापमान 40 डिग्री को पार किया। उसके बाद गुलाबी सर्द बनी हुई है। अप्रेल में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही रहता है।
...इसलिए मौसम बदला
पश्चिमी विक्षोभ के साथ स्थानीय स्तर पर बने चक्रवात ने विक्षोभ की गति को कम किया है। इसके साथ मार्ग भी परिवर्ति हो गया है। यही वजह है कि राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। आमतौर पर यह मौसम इस महीने में पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलता है।
Published on:
26 Apr 2023 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
