29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​दरियाई घोडा देखना है तो यह सवारी करनी होगी

वन विभाग के लिए सिरदर्द बनी हाथी की सफारी  

less than 1 minute read
Google source verification
​दरियाई घोडा देखना है तो यह सवारी करनी होगी

hippopotamus

जयपुर. नाहरगढ़ जैविक उद्यान में छह माह पूर्व शुरू हुई हाथी की सफारी वन विभाग के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। आए दिन नए तरीके ढूंढ रहे है, फिर भी सफलता नहीं मिल रही। हैरत की बात है, अब तक केवल चार ही सैलानी सफारी कर पाए। जानकारी के मुताबिक, छह माह पहले वनाधिकारियों ने बिना तैयारी के ज्यादा किराया तय करके नाहरगढ़ जैविक उद्यान में हाथी की सफारी तो शुरू कर ली, लेकिन लम्बे समय तक कोई भी सैलानी सफारी को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में हाथी मालिकों ने भी इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई। इसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने कम किराया कर दिया, उसके बाद भी कोई असर नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक अगस्त माह में दिल्ली से लाए गए दरियाई घोड़े (राजा-रानी) का दीदार कराने के लिए सैलानियों को हाथी की सफारी करनी होगी। ऐसे में साफतौर पर सैलानियों की जेब काटने की तैयारी हो रही है। इधर वनाधिकारियों का कहना है कि अभी इस मामले पर विचार किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों के आदेश हो जाएंगे तो लागू कर देंंगे। तैयारियां लगभग पूरी है।