20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाना नहीं पड़ेगा जवाहर सर्कल से घूम कर… JDA ने बताया कब खुलेगा ये नया रास्ता, टोंक रोड से सीधे पहुंचेंगे सांगानेर

जयपुर में बी टू बाइपास चौराहे पर जल्द आवाजाही सुगम हो जाएगी। सड़क निर्माण से लेकर अन्य सिविल वर्क का काम पूरा हो चुका है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो इस दिन से बीटू बाइपास पर टोंक रोड सीधे आने- जाने के लिए खोल दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

राजधानी जयपुर में बी टू बाइपास चौराहे पर इस महीने के आखिर में आवाजाही सुगम हो जाएगी। सड़क निर्माण से लेकर अन्य सिविल वर्क का काम पूरा हो चुका है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो 31 मई से पहले बीटू बाइपास पर टोंक रोड सीधे आने- जाने के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि, अब तक क्लोवर लीफ का काम पूरा नहीं हो पाया है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो जुलाई तक दोनों क्लोवर लीफ का काम पूरा हो जाएगा। दरअसल, सोमवार को समीक्षा बैठक में जेडीसी मंजू राजपाल ने बैठक में टोंक रोड पर 31 मई से पहले यातायात शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

ऐसी होगी व्यवस्था

-सांगानेर से दुर्गापुरा और दुर्गापुरा से सांगानेर की ओर आने के लिए वाहन चालक अंडरपास की छत से होकर गुजरेंगे।
-मानसरोवर से सांगानेर जाने वाले वाहन चालकों को अब भी जवाहर सर्कल का चक्कर लगाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : 25 दिन से SMS हॉस्पिटल में रखा शव, विदेश मंत्रालय की हो रही भाग-दौड़, जानें क्यों नहीं हो पा रहा पोस्टमार्टम

ये होगा फायदा

टोंक रोड पर सीधी आवाजाही न होने से शहर और सांगानेर से आने वाले वाहन पहले जवाहर सर्कल पर जाते हैं और वहां से आगे बढ़ते हैं। टोंक रोड पर सीधी आवाजाही शुरू होने से जवाहर सर्कल पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा।

तीन हिस्सों में होगा काम

पहले चरण में अंडरपास चालू किया गया। इससे टोंक रोड पर सीधे आवाजाही होगी। इसके बाद जुलाई में क्लोवर लीफ का काम पूरा होने के बाद यहां वाहन चालक बिना रुके सरपट निकल सकेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जल संकट के बीच ‘मंत्री’ के बिगड़े बोल, बोले- ‘मैं कोई बालाजी नहीं, जो फूंक मार दें और पानी आ जाए’