13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट मैदान पर युवा क्रिकेटर की मौत, विकिटकीपिंग के दौरान सिर पर बैट लगने से मैदान पर ही हुआ ढेर

क्रिकेट खेलने के दौरान विकेटकीपर के सिर पर लगा बैट, मैदान पर ही हुई मौत

2 min read
Google source verification
cricket death

जयपुर।

क्रिकेट खेलते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। दरअसल, क्रिकेट खेलने के दौरान हादसे होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन कभी-कभी हादसे ऐसे हो जाते हैं जिनमें खिलाड़ी की मौत तक हो जाती है। देश के इस सबसे पसंदीदा खेल में जिसे लाखों-करोड़ों लोग फॉलो करते हैं, इस तरह की स्थितियां चांटा का विषय बन जातीं हैं।

ताज़ा हादसा कोलकाता के कल्याणी शहर का है। यहां कौशिक आचार्य नाम के प्रथम वर्ष के पैरामैडिक छात्र को आईटीआई मोरे ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना महंगा पड़ गया। क्रिकेट खेलने के दौरान उसके सिर पर बल्ला लग गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि क्रिकेट के अभ्यास सत्र के दौरान रविवार को यह हादसा उस समय हुआ जब कौशिक विकेट के पीछे खड़े हुए थे। उनकी टीम के ही संदीप मिश्रा जब गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे थे तभी विकेटकीपिंग कर रहे कौशिक के सिर पर बहुत तेज़ बल्ला जा लगा। वह उसी समय जमीन पर गिर गए।

इस हादसे के बाद उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुर्शीदाबाद के खारग्राम के रहने वाले 21 वर्षीय कौशिक के परिवार ने इस मामले की जांच की मांग की है।

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि उनके सिर पर बल्ले का पिछला हिस्सा काफी तेज़ से लगा था। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के फिलीप ह्यूज की मौत सिर पर मैच के दौरान गेंद लगने से हुई थी जिसके बाद हर स्तर पर क्रिकेट में सावधानी बरतने और विकेटकीपरों के भी हेलमेट पहनकर खेलने का नियम सख्ती से लागू है।


क्रिकेट खेलते समय इन सावधानियों का रखें ध्यान
- मुंह और सिर की सुरक्षा के लिए बैटिंग करते समय, कीपिंग करते समय और नजदीक फील्डिंग करते समय हेलमेट जरूर पहनें
- ट्रेनिंग और खेल के दौरान हमेशा सुरक्षा उपकरण पहनें
- बैटिंग के समय ग्लव्स, लैग पैड, बॉक्स, फॉर आर्म गार्ड आदि पहनें
- यदि आपको पहले चोट लग चुकी है तो अपने डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट से उचित सुरक्षा उपकरण की सलाह लें।