
जयपुर। Video Viral: गलता गेट निवासी एक युवक ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवक ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए वीडियो भी बनाया। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को मोहल्ला इच्छावतान निवासी मो. आबिद (45) को तबीयत बिगड़ने पर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन ने बताया कि आबिद के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने लतीफ व अंसार नाम के दो व्यक्तियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आबिद ने कहा कि इन दोनों से परेशान हो गया, मुझे पता है आत्महत्या करना गलत है, फिर भी यह कदम उठाना पड़ रहा है। आबिद ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने कहा कि रामगंज एसीपी के निर्देशन में मामले की जांच की जा रही है।
रुपए लेकर हड़प गए
परिजन का कहना है कि आबिद का नगीनों का काम था। उससे कुछ लोगों ने रुपए उधार ले रखे थे और लौटा नहीं रहे थे। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां हैं। मृत्यु पूर्व बनाए वीडियो में बेटियों को खुश रहने की दुआ की है।
Published on:
23 Jun 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
