22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा कबड्डी सीरीज में युवा खिलाड़ी दिखा रहें दमखम

खेलो इंडिया गेम्स में अलवर निवासी जय भगवान ने स्वर्ण पदक जीता है।

2 min read
Google source verification
युवा कबड्डी सीरीज में युवा खिलाड़ी दिखा रहें दमखम

युवा कबड्डी सीरीज में युवा खिलाड़ी दिखा रहें दमखम

जयपुर। खेलो इंडिया गेम्स में अलवर निवासी जय भगवान ने स्वर्ण पदक जीता है। जय ने कहा कि 14 साल की उम्र से कबड्डी खेल रहे है। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जय ने अपने कौशल के प्रदर्शन द्वारा युवा कबड्डी सिरीज़ के समर एडिशन में अपनी जगह बनाई। सिरीज़ के मंच से अपने सपनों की उड़ान भरने के बाद आज वे प्रो कबड्डी लीग में भी अपने आगे का मार्ग उन्नत कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जो जीवन में सबसे बड़ी ताकत थी आज वो पिता मेरे साथ नहीं है। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जय ने अपने कौशल के प्रदर्शन द्वारा युवा कबड्डी सिरीज़ के समर एडिशन में अपनी जगह बनाई। सीरीज़ के मंच से अपने सपनों की उड़ान भरने के बाद आज वे प्रो कबड्डी लीग में भी अपने आगे का मार्ग उन्नत कर रहे है।

युवा कबड्डी सीरीज आज पूरे देश के कोने-कोने से नए युवाओं को कबड्डी खेल की ओर प्रोत्साहित कर रहा है। 16 राज्य के संघों के सहयोग से भारत का पहला सालभर चलने वाले टूर्नामेंट के साथ ही युवा कबड्डी सीरीज देश का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट सीरीज बन चुका है। युवा कबड्डी सीरीज के सीईओ विकास गौतम ने टीवी प्रेज़ेंटर, स्पोर्ट्स कमेंटेटर सुहैल चंढोक के सहयोग से 2022 में सीरीज की नींव रखी। अपने पांचवें एडिशन में पहुंच चुकी ये सीरीज ने 1051 युवा खिलाड़ी, 496 मैचेज, 47 प्रशिक्षित कोचेस और 130 ऑफिशियल्स के साथ खेल प्रदर्शित किए है।

युवा कबड्डी सीरीज के तमिलनाडु के अजय मुथैया ने कहा कि 6 महीने पहले साउथ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 22-23 के दौरान अपने पिता को खो दिया। 22 साल की उम्र में ही अजय पर परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई है। खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत अजय 10 हज़ार रुपए तक हर महीने आजीविका कमा लेते है। इसी के साथ युवा कबड्डी सिरीज़ जैसे नेशनल मंच के ज़रिए अजय ना सिर्फ़ अधिक राशि बल्कि अपने कैरियर को भी प्रगतिशील मार्ग पर ले जाने की कोशिश कर रहे है। प्रो कबड्डी लीग में खेलने का सपना देखने वाले अजय अपने प्रदेश के लोकल टूर्नामेंट भी खेलते रहते है।