अशोकनगर मार्ग पर स्थित एफीकोर प्रोजेक्ट नामक संस्थान में आफिस बॉय के पद पर कार्यरत युवक बुधवार दोपहर संस्थान के कार्यालय के एक कक्ष में फंदे पर लटका मिला।
पुलिस के अनुसार एफीकोर प्रोजेक्ट इंचार्ज डेनियल टूडू तथा लेखाकार नाजू बेन बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भोजनावकाश होने से खाना खाने गए थे। कार्यालय में आफिस बॉय डोलवर निचली निवासी मोहनलाल (25) पुत्र महीपाल रोत अकेला था।
दोपहर करीब ढाई बजे जैसे ही प्रोजेक्ट इंचार्ज तथा लेखाकार वापस कार्यालय पहुंचे तो अंदर से कमरा बंद मिला। आवाज लगाने पर मोहनलाल के नहीं बोलने पर दरवाजे को धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया। दोनों कार्मिक कार्यालय के अंदर गए तो वहां मोहनलाल को छत के कड़े पर रस्सी के फंदे से लटका पाया।
इस पर दोनों हतप्रभ रह गए। चिल्लाने पर आसपास के लोग भी वहां एकत्र हो गए। सूचना पर कोतवाली थाने से उप निरीक्षक गोविन्दलाल, एएसआई अशोक कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने कमरे की गहन तलाशी ली लेकिन वहां किसी तरह की कोई सामग्री व नोट नहीं मिला। मृतक के पिता महीपाल रेात, भाई तथा परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। उनके आने के बाद शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद सामान्य चिकित्सालय के मुर्दाघर पहुंचाया।
पोस्टमार्टम व अन्य कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा। युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।