10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अवैध संबंधों का शक, पड़ोसी की काट दी गर्दन

कानोता के विजयपुरा स्थित सूरज नगर में गत रविवार को दिनदहाड़े युवक की हत्या पड़ोसी ने ही की थी। अवैध संबंधों के शक में आरोपी ने गला रेत कर युवक की हत्या की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth arrested for murder in kanota jaipur

जयपुर। कानोता के विजयपुरा स्थित सूरज नगर में गत रविवार को दिनदहाड़े युवक की हत्या पड़ोसी ने ही की थी। अवैध संबंधों के शक में आरोपी ने गला रेत कर युवक की हत्या की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू रैगर उर्फ सुनील (29) निवासी सूरज नगर को गिरफ्तार किया है। एसीपी बस्सी सुरेश सांखला ने बताया कि 14 नवंबर को हत्या हुई थी। मृतक की पहचान राजू बैरवा के रू में हुई थी।

फरार होने पर गहराया संदेह
पुलिस ने बताया कि वारदाक के बाद मृतक के आस-पास रहने वाले युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सोनू की राजू से रंजिश थी। सोनू कई दिन से कह रहा था कि मैं उसको सबक सिखाऊंगा। लोगों ने उसे धारदार हथियार के साथ देखा भी था। वारदात के बाद से सोनू घर से गायब था। ऐसे में पुलिस का उस पर संदेह गहरा गया और उसे सुमेल रोड से पकड़ लिया। आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

पीछे से आकर काट दी गर्दन
आरोपी सोनू को 14 नवंबर को तलवारनुमा हथियार को कपड़े में लपेट कर ले जाते लोगों ने देखा था। राजू अपने घर के बाहर बाइक का काम रहा था। तभी पीछे से आकर के सोनू ने उसकी गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया। मृतक की आधी गर्दन कट गई थी और सड़क पर खून बिखरा था।

शक बना हत्या की वजह
पुलिस पुछताळ में आरोपी सोनू ने बताया कि राजू उसके घर की औरतों पर गलत नजर रखता था। उसे शक भी था कि आरोपी अवैध संबंद बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी कारण उसने हत्या कर दी।