3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के बुजुर्ग दंपती से 59 लाख ठगी करने वाला युवक जयपुर से गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग कार्रवाई की बात कहकर लगाया था चूना

Jaipur News: मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा देकर जबलपुर (मध्यप्रदेश) की बुजुर्ग को डराने और दंपती से 59 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नागौर जिले का रहने वाला है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 01, 2025

Jaipur News

Money Laundering (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Jaipur News: जयपुर/जबलपुर: मोबाइल सिम कार्ड और आधार कार्ड के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा देकर जबलपुर की बुजुर्ग को डराने और दंपती से 59 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी मुकेश चौधरी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी नागौर, राजस्थान का रहने वाला है। उसके पास से दो मोबाइल, एक चेकबुक और एक एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
जबलपुर के क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि यादव कॉलोनी पटेल मोहल्ला निवासी शशि शर्मा (61) के पति चंद्रकेश शर्मा वीएफजे के रिटायर्ड असिस्टेंट वर्क्स मैनेजर हैं। दोनों का संयुक्त बैंक खाता है। 10 जनवरी 2025 को शशि शर्मा के पास एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर दो घंटे में बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 4 शहरों में ED के छापे… 2700 करोड़ की मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला, पुलिस ने दर्ज की थी सैकड़ों FIR


सिम का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ


कारण पूछने पर कॉलर ने बताया कि उनकी सिम का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है और आधार कार्ड का दुरुपयोग कर एटीएम कार्ड बनाया गया है। इसके बाद आरोपी ने बैंक खाता संबंधी जानकारी ली और धमकाया कि एक खाते में ढाई करोड़ रुपए हैं।


यदि वे उसमें दस प्रतिशत राशि ट्रांसफर कर देंगे तो गिरफ्तारी से बच सकते हैं। आरोपी ने दंपती को लगातार धमकाते हुए 59 लाख 65 हजार रुपए अलग-अलग तिथियों में ट्रांसफर करवा लिए। राशि समाप्त होने पर परेशान दंपती ने पुलिस से संपर्क किया।


नागौर जिले का निवासी है आरोपी


पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर खातों की जानकारी निकाली और जांच के आधार पर नागौर निवासी मुकेश चौधरी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि उसने अन्य लोगों से भी इसी तरह की ठगी की है। पुलिस इस संबंध में और पूछताछ कर रही है।