29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूथ कांग्रेस का पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 12 को प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी की ओर से सात जुलाई से देश भर में पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन शुरु किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jul 05, 2021

congress_1.jpg

congress

जयपुर। कांग्रेस पार्टी की ओर से सात जुलाई से देश भर में पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन शुरु किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश भर में भी धरने प्रदर्शन होंगे। यूथ कांग्रेस की ओर से 12 जुलाई को जिला और विधानसभा स्तर पर धरने पद्रर्शन किए जाएंगे। प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा ने इस बारे में सभी जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को निर्देेश दे दिए है।

सभी जिलाध्यक्षों को भेजे परिपत्र — प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने जिलों और विधानसभा स्तर पर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी करें। इसके तहत धरने और प्रदर्शन किए जाएं और इसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना की जानी चाहिए। ताकि आंदोलन की वजह से कोरोना का असर फिर से न बढ़ जाए। पहले भी कांग्रेस पार्टी की ओर से किए आंदोलन में कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं की गई थी।

गहलोत ने साधा निशाना — देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भी कल पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा था। गहलोत ने एक बयान में कहा था कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से छह साल में देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बुरी स्थिति बन गई हैै। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी की जा रही है। इनके दाम प्रतिदिन बढाए जा रहे है जिससे सभी वस्तुओं के दामों आसमान छू रहे है और लोगों का जीना बेहाल हो गया है। कोरोना के चलते पहले से ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और इसके बाद भी मोदी सरकार लोगों को राहत देने के बजाय उनसे वसूली में लगी हुई है।

कल पहुंचेंगे जिलों में नेता —
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर होने वाले इस आंदोलन की तैयारी के लिए कल सभी अपने अपने जिलों में नेता मौजूद रहकर तैयारी की समीक्षा करेंगे और प्रभारी मंत्री और पदाधिकारी भी जिलों में पहुंचेंगे। सभी को इस बारे में एक परिपत्र भेजा गया है। इस परिपत्र में कहा गया हैं कि वे सात जुलाई से 17 जुलाई तक अपने अपने जिलों में आंदोलन की तैयारियां करें। इसके तहत जिला कांग्रेस कमेटियों को अपने अपने जिलों में धरने प्रदर्शन करने होंगे। इसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े नेता, विधायक, सांसद सहित अन्य जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और अन्य नेता शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन की पालना की जानी चाहिए। इसके तहत साइकिल यात्रा भी निकाली जाएगी।