29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमरे में लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बांधकर युवक की निर्मम हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सिरसी के गांधी बस्ती में नग्नावस्था व लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधे एक युवक का शव कमरे में मिलने से क्षेत्र में दहशत का फैली गई। मृतक सुबह करीब 8 बजे अपने नए घर से पुराने पैतृक घर पर रोजाना की तरह नहाने गया था। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने व फोन नहीं उठाने पर छोटा भाई पुराने मकान पहुंचा।

2 min read
Google source verification
youth murder in jaipur

सिंवारमोड़ (जयपुर)। सिरसी के गांधी बस्ती में नग्नावस्था व लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधे एक युवक का शव कमरे में मिलने से क्षेत्र में दहशत का फैली गई। मृतक गुरुवार सुबह करीब 8 बजे अपने नए घर से पुराने पैतृक घर पर रोजाना की तरह नहाने गया था। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने व फोन नहीं उठाने पर छोटा भाई पुराने मकान पहुंचा।

जहां एक कमरे में लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधा नग्नावस्था में बड़े भाई का शव पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अचेतावस्था में पड़े युवक को तुरंत भांकरोटा के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

सूचना पर भांकरोटा थानाधिकारी संजय पूनियां, बगरू सहायक पुलिस आयुक्त अनिल शर्मा मय पुलिस जाप्ता घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल भिजवाया। बिंदायका थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सिरसी के सुशांत लोक कॉलोनी निवासी कमल कुलदीप (23) पुत्र राजू कुलदीप के रूप में हुए है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

काफी देर तक घर नहीं पहुंचने व फोन नहीं उठाने पर छोटा भाई पुराने मकान पहुंचा। जहां एक कमरे में लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधा नग्नावस्था में बड़े भाई को शव पड़ा देखकर सूचना परिजनों को दी।

रोजाना पुराने मकान में जाता था नहाने
परिजनों से पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक सिरसी में सुशांत लोक कॉलोनी में परिवार सहित रहता है और पास ही गांधी बस्ती में पुराना पैतृक मकान है। रोजाना स्नान करने मृतक पुराने मकान में सुबह करीब 8 बजे आता था और स्नान करने के बाद वापिस करीब 9.30 बजे अपने घर चला जाता था। जब मृतक सुबह करीब 10.30 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो मृतक का छोटा भाई शिवम कुलदीप पुराने मकान पहुंचा तो मृतक नग्न अचेत अवस्था में पड़ा था। लोहे की चेन से गर्दन, हाथ-पैर बंधे थे और चेन में ताला लगा हुआ था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिनदहाड़े युवक की हत्या की खबर सुनकर ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक प्राइवेट जॉब करता था।

गांधी बस्ती में युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है। प्रथमदृष्टया मानना है कि किसी ने युवक की गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। थाने व तकनीकी एक्सपर्ट टीम की मदद ली जा रही है। हत्यारे शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
अनिल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त बगरू