
रक्तदान शिविर में युवाओं में दिखा उत्साह
जयपुर। बनीपार्क में झूलेलाल मंदिर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सिंधी कॉलोनी विकास समिति एवं मातृशक्ति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में 297 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद निर्मला शर्मा ने मातृशक्ति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में हर साल महिलाएं अपना सहयोग करती आ रही है। यह महिलाएं अपने घर के काम के साथ-साथ समाज हित का भी काम कर रही है। उन्होंने रक्तदान करने वाली महिलाओं का उत्साह बढ़ाकर उन्हें प्रशंसा पत्र भी बांटे। इस दौरान पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी बनी पार्क के अध्यक्ष शबलराज खानचंदानी, मातृशक्ति विंग की अध्यक्ष निकिता ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Published on:
12 Feb 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
