जयपुर। बनीपार्क में झूलेलाल मंदिर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सिंधी कॉलोनी विकास समिति एवं मातृशक्ति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाजपा के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में 297 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।