
राजस्थान में 4 हजार पदों पर युवाओं को मिलने जा रही नौकरियां..
जयपुर। प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। पंचायती राज विभाग में लंबे समय से 9 साल से लंबित चल रही एलडीसी भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। जिसके तहत प्रदेशभर में 4000 पदों पर युवाओं को नौकरियां मिलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में 2013 में ही आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी। इसके लिए अब जल्द ही जिलेवार वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। बता दे राजस्थान सरकार ने साल 2013 में 18 हजार से ज्यादा पदों पर एलडीसी की भर्ती निकाली थी। उसके बाद यह मामला बोनस अंकों को लेकर कोर्ट में चला गया। जिसके बाद महज 6000 पदों पर ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल पाई थी। जिसके बाद प्रदेश में युवाओं की ओर से इस मामले में संघर्ष किया गया। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में 4000 पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी करने का फैसला किया गया। जिसके बाद आज जिलेवार अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट की संख्या जारी की गई है।
Updated on:
07 Sept 2022 09:40 pm
Published on:
07 Sept 2022 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
