Rajasthan monsoon : जयपुर: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने आज दोपहर 3 बजे एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया, जिसमें अगले तीन घंटों में अजमेर, सीकर, नागौर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर, टोंक, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। यह बारिश गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ किसानों के लिए भी वरदान साबित हो सकती है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें और आवश्यक सावधानी बरतें।
राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र और मानसून ट्रफ लाइन के उत्तरी राजस्थान से गुजरने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 3 दिन संभलकर रहने के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज भरतपुर, शेखावाटी और बीकानेर में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।
विशेष रूप से जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आज भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी मध्यम से तेज बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है।
Published on:
05 Jul 2025 03:40 pm