Rain Alert: राजस्थान में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। कुछ इलाकों में तेज बारिश की वजह से लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीकर जिले में आज जमकर बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में रिकार्ड बारिश दर्ज हुई है। सबसे अधिक बूंदी जिले के इंद्रगढ़ में 144 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने आगामी 6-7-8 जुलाई के लिए राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग पिछले दो दिनों से दिन भर में 7-8 बार बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। इस बीच IMD जयपुर ने बताया कि 6 जून के बाद जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ सकती है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसका सीधा असर राजस्थान पर पढ़ रहा है। IMD का अनुमान है कि आगामी 3 दिनों तक राजस्थान में रिकॉर्ड बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर और कोटा संभाग में 5-6 जून के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दूसरी तरफ उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर और शेखावटी के कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों में अतिभारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों यानी में 6 जुलाई के बाद बारिश में कमी आ सकती है।
बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले 2-3 दिनों तक मध्यम बारिश का अनुमान है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है।
पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है। पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बूंदी जिले के इंद्रगढ़ में 144 मिमी बारिश हुई है। वहीं श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। जबकि सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और नागौर जिलों समेत आसपास के इलाकों में मध्य बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि जयपुर, दौसा, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा और धौलपुर समेत 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
Updated on:
06 Jul 2025 01:59 pm
Published on:
05 Jul 2025 09:41 pm