
45 दिन में सवा लाख मेहमान आएंगे स्वर्णनगरी ,80 करोड़ का होगा पर्यटन व्यवसाय
जैसलमेर. अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े में छुट्टियों के क्लब की वजह से स्वर्णनगरी जैसलमेर में सैलानियों की जमकर आमद से पर्यटन व्यवसायी बम-बम हैं। जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों से लेकर सम सेंड ड्यून्स तक में चारों तरफ देशी-विदेशी सैलानियों की धूम मची है। यह दौर आगामी सवा महीने में जैसलमेर पर्यटन को कम से कम 80 करोड़ रुपए का व्यवसाय करवाने वाला है और इस अवधि में सवा लाख लोगों का आगमन स्वर्ण-धरा पर होगा। पर्यटन सीजन के आगाज में त्योहारी छुट्टियों के साथ वीकेंड और सबसे अहम जिले के रामदेवरा में बाबा का सालाना मेला शुरू होने से सैलानियों की खासी रेलमपेल रहने वाली है।
रौनक की शुरुआत
जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर पिछले कुछ दिनों से सैलानियों की आवक से सीजन के दौरान रहने वाली रौनक साफ नजर आ रही है। उनके आकर्षण का केंद्र सोनार दुर्ग, गड़ीसर और पटवा हवेलियां बने हुए हैं। सुबह और शाम के समय गड़ीसर में नौकायन करने के लिए सैलानियों में खासा चाव देखा जा रहा है तो दुर्ग की क्लासिक बसावट और वहां के राजमहल, जैन मंदिर और लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर उनका मन मोह रहे हैं। इन दिनों राजस्थान राज्य भर के अलावा आसपास के राज्यों से सैलानी जैसलमेर पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में जन्माष्टमी पर्व आने वाला है। तब गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के सैलानी बड़ी तादाद में जैसलमेर आएंगे।
रामदेवरा मेला से पर्यटन को सहारा
पश्चिमी राजस्थान का कुंभ कहा जाने वाला रामदेवरा का मेला प्रशासनिक रूप से शुरू हो चुका है। वहां दर्शन करने के पश्चात सैकड़ों की संख्या में जातरू १२० किलोमीटर की दूरी कर जैसलमेर भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। यह सिलसिला आगामी करीब एक महीने तक चलने वाला है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले रामदेवरा से ही दर्शन कर ५० से ६० हजार लोग जैसलमेर घूमने आएंगे। एक तरफ वीकेंड और त्योहारी छुट्टियां और दूसरी ओर रामदेवरा मेला, यह सब मिलकर स्वर्णनगरी में पर्यटकों की संख्या को डेढ़ महीने में ही सवा लाख तक पहुंचा देंगे। इन दिनों शहर की होटलों तथा सम में अवस्थित रिसोर्ट्स में सैलानियों की भीड़ यकायक बढ़ गई हैं। हालांकि अभी तक सेंड ड्यून्स पर करीब एक-तिहाई टेंट्स ही स्थापित हो पाए हैं। रिसोर्ट्स संचालक उनकी संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम करवा रहे हैं। सेंड ड्यून्स पर सैलानियों की आवक बढऩे से ऊंटचालकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वे इतने दिनों तक लगभग ‘ठाले’ बैठे थे। घरेलू सैलानियों के सीजन की शुरुआत में अच्छी संख्या में आ जाने से जैसलमेर के पर्यटन बाजार में तेजी का रुख है। बड़ी संख्या में पर्यटकों के जुटने से पर्यटन से जुड़े लोगों में इस बार अच्छे सीजन की उम्मीद बलवती हो गई है।
फैक्ट फाइल -
- 08 माह पर्यटकों की जुटती है भीड़
- 12 हजार से ज्यादा को पर्यटन से प्रत्यक्ष रोजगार
- 42 किलोमीटर दूरी पर सम सेंड ड्यून्स
उज्ज्वल है भविष्य
एक संपूर्ण पर्यटन स्थल की तमाम खूबियां जैसलमेर में हैं। यहां साल-दर-साल पर्यटन बढ़ रहा है। इससे जुड़े लोगों को पूरी जिम्मेदारी के साथ पर्यटकों को सेवाएं मुहैया करवानी चाहिए। इससे जैसलमेर पर्यटन का भविष्य उज्ज्वल होगा।
- कैलाश व्यास, अध्यक्ष, सम कैम्प एंड रिसोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी
रोजगार का आगार पर्यटन
जैसलमेर जैसे उद्योगविहीन जिले में पर्यटन बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मुहैया करवा रहा है। आगामी दिनों में जैसे-जैसे पर्यटकों की आवक बढ़ेगी, अधिकाधिक लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा।
- मेघराज परिहार, होटल व्यवसायी
ताकि बढ़ता जाए पर्यटन
जैसलमेर में पर्यटन को सतत रूप से बढ़ाने में इससे जुड़े लोगों के साथ शासन-प्रशासन की अहम भूमिका है। आगंतुकों को बेहतरीन सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने की ओर हमारा ज्यादा ध्यान होना चाहिए।
- मयंक भाटिया, होटल-रिसोर्ट संचालक
Published on:
21 Aug 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
