16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरी की सफाई करने उतरे 1 युवक की मौत, बचाने गए पिता-पुत्र घायल

बेरी की सफाई करने उतरे 1 युवक की मौत, बचाने गए पिता-पुत्र घायल

less than 1 minute read
Google source verification
बेरी की सफाई करने उतरे 1 युवक की मौत, बचाने गए पिता-पुत्र घायल

बेरी की सफाई करने उतरे 1 युवक की मौत, बचाने गए पिता-पुत्र घायल

फलसूंड (जैसलमेर). क्षेत्र के पारासर गांव के पास खुली बेरी (कुंए) की सफाई के दौरान हुए हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि उसे बचाने के लिए बेरी में उतरे पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पारासर गांव में खुली कच्ची बेरियां स्थित है। इसमें से एक बेरी की सफाई के लिए मंगलवार को गांव के कुछ युवा एकत्रित हुए और एक युवक सफाई के लिए बेरी में नीचे उतरा। इस दौरान बेरी में पानी व दलदल होने के कारण नीचे उतरा कजोई निवासी पाबूराम पुत्र धन्नाराम उसमें फंस गया। बचाने के लिए चिल्लाया तो बाहर खड़े अम्माराम पुत्र गुलाबाराम व चनणाराम पुत्र अम्माराम नीचे बेरी में उतरे। तब तक पाबूराम पूरी तरह से दलदल में फंस गया और दम घुटने से वह अचेत हो गया। उसे बचाने के लिए उतरे युवक भी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने मशक्कत कर तीनों युवकों को बाहर निकाला एवं फलसूंड के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने पाबूराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों पिता-पुत्र की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया। गांव की दोनोंं 108 एम्बुलेंस के इएमटी दानसिंह व गोविंद एवं पायलट उगमदान व युवराजसिंह घायलों को जोधपुर लेकर गए। सूचना पर थानाधिकारी गिरधरसिंह राठौड़ भी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही मौका मुआयना भी किया और मामले की जांच शुरू की।