
10 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, 5 सालों में बढ़ें 28 हजार मतदाता
पोकरण विधानसभा के चौथे विधायक के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। मतदाताओं की तस्वीर साफ हो गई है। इस बार पोकरण विधानसभा में 2 लाख 23 हजार 881 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। गौरतलब है कि देश की आजादी के बाद 1952 में पहला चुनाव हुआ। उस समय से पोकरण क्षेत्र जैसलमेर विधानसभा का ही हिस्सा हुआ करता था। वर्ष 2008 में जब परिसीमन हुआ तो पोकरण को अलग से विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। तब से अब तक 3 चुनाव हो चुके है और 2023 का चौथा चुनाव आगामी 25 नवंबर को होगा एवं 3 दिसंबर को मतगणना में विधायक का फैसला होगा। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में चुनाव आयोग की ओर से विधानसभाओं का परिसीमन किया गया। इस दौरान जैसलमेर से पोकरण को अलग कर नई विधानसभा बनाई गई। वर्ष 2008 में जब चुनाव हुए तो यहां करीब 1 लाख 38 हजार 29 मतदाता थे। गत 2018 में पोकरण में 1 लाख 94 हजार 962 मतदाता थे, जबकि अब 5 सालों में 28 हजार 919 मतदाता बढ़कर 2 लाख 23 हजार 881 मतदाता हो गए है।पहली बार करेंगे मतदान
2023 के विधानसभा चुनाव के तहत 25 नवंबर को होने वाले मतदान में इस बार युवा मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है। इस बार 10 हजार 89 युवा मतदाता है, जो पहली बार मतदान करेंगे। पोकरण विधानसभा में 1 लाख 19 हजार 45 पुरुष व 1 लाख 4 हजार 836 महिला मतदाता है।
6 हजार मतदाता वृद्ध व दिव्यांग
क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 5 हजार 39 मतदाता है। साथ ही 1 हजार 186 मतदाता दिव्यांग है। जिनके लिए घर से मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। हालांकि सभी ने आवेदन नहीं किया है, लेकिन जिनकी ओर से आवेदन किया गया है, उनके लिए घर से मतदान की व्यवस्था की जाएगी और मतपत्र से मतदान करवाया जाएगा।
वर्ष मतदाता
2008 1,38,029
2013 1,62,838
2018 1,94,962
2023 2,23,881
Published on:
09 Nov 2023 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
