26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 एम्बुलेंस कर्मियों के सामने रहने की जगह का संकट, चौकी भवन से बेदखल किया

जैसलमेर जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा कार्मिकों के सामने निवास का संकट खड़ा हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

जैसलमेर जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा कार्मिकों के सामने निवास का संकट खड़ा हो गया है। विगत वर्षों से स्टाफ सदस्य जवाहिर चिकित्सालय के पुलिस चौकी भवन में निवास कर रहे थे, वहां से उन्हें बेदखल किया गया है। ऐसे में इन कार्मिकों के लिए रहने-सोने से लेकर नित्यकर्म करने तक की असुविधा हो गई है। इसके खिलाफ बुधवार को एम्बुलेंस सेवा के प्रभारी नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्मिकों ने विरोध के स्वर मुखर किए और जिला प्रशासन के साथ सीएमएचओ व पीएमओ को ज्ञापन देकर चौकी में रहने देने की सुविधा जारी रखने की मांग की है।

तालों पर लगाए ताले

नारायण सिंह ने बताया कि जिले में 108 एम्बुलेंस साल 2008 से संचालित है। इसके अंतर्गत 22 एम्बुलेंस हैं जिनमें से 3 एम्बुलेंस जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल जवाहर चिकित्सालय की पुलिस चौकी से संचालित होती है। उन्होंने बताया कि 108 एम्बुलेंस को 2009 से यह अस्पताल की चौकी में स्टाफ की रहने की व्यवस्था के लिए रूम दिया हुआ है। पिछले 6-7 महीनों से पुलिस चौकी इंचार्ज की ओर से जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा था। उन्होंने बताया कि गत सोमवार को स्टाफ सदस्यों ने कहा कि वे कहां जाएंगे, इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जहां जाना चाहो, जाओ। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी ने 108 स्टाफ के लोकेशन रूम व बाथरूम के ताले लगा दिए। उन्होंने बताया कि इस समस्या के संबंध में पीएमओ व सीएमचओ से मुलाकात की लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। इन कार्मिकों ने कहा कि जिला प्रशासन ने पूर्व की भांति उनके लिए रहने की व्यवस्था नहीं की तो 108 एम्बुलेंस बंद कर दी जाएगी।