1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त व 200 ग्राम अफीम बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त व अफीम की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले की खुहड़ी पुलिस ने लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह निवासी छतांगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 7 किलो अवैध डोडा पोस्त और 200 ग्राम अवैध अफीम व 79 हजार रुपए के साथ-साथ बोलेरो पिकअप को बरामद किया।

2 min read
Google source verification
13.7 KG doda poppy and 200 gram opium recovered,two accused

13 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त व 200 ग्राम अफीम बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त व अफीम की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले की खुहड़ी पुलिस ने लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह निवासी छतांगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 7 किलो अवैध डोडा पोस्त और 200 ग्राम अवैध अफीम व 79 हजार रुपए के साथ-साथ बोलेरो पिकअप को बरामद किया। इसी तरह सांगड़ पुलिस ने आरोपी विरेन्द्रसिंह पुत्र सांवलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 06 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। गौरतबल है कि बुधवार को खुहड़ी थानाधिकारी देवाराम के निर्देशन में कांस्टेबल कूम्पाराम, मनोज, नरपत एवं नखताराम व कमलेश शोभ फांटा पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान बोलेरो पिकअप आती हुई दिखाई दी। रोकने का ईशारा करने पर वह वाहन को भगाने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने पीछाकर वाहन को दस्तयाब कर चालक से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह निवासी छतांगर बताया। भागने का कारण पूछा तो गाड़ी में डोडा पोस्त व अफीम होना बताया। इस पर चालक को उक्त डोडा पोस्त व अफीम के बारे में वैध कागजात व लाइसेंस के बारे पूछा, लेकिन अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया। टीम ने गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 7 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 200 ग्राम अफीम तथा 79 हजार रुपए मिले। जो कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से नियमानुसार डोडा पोस्त व अफीम को जब्त कर आरोपी लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह निवासी छतांगर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना खुहड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ में लीलूसिंह ने बताया गया कि उसने डोडा पोस्त विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ़ से उसके घर से खरीदा हैं। खुहड़ी थानाधिकारी की सूचना पर सांगड़ पुलिस ने विरेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर घर की तलाशी लेने को सूचित किया। सांगड़ थानाधिकारी जयराम, हेड कांस्टेबल स्वरूपसिंह व कांस्टेबल मुस्ताक खां, सोहनलाल, जोगाराम, ओमप्रकाश, विशन कुमार तथा महिला कांस्टेबल तारी विरेन्द्रसिंह के रहवासी मकान पहुंचे और वहां से उसे दस्तयाब कर नियमानुसार घर की तलाशी ली गई। तलमकान में 6 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त कट्टे में मिला। डोडा पोस्त के बारे में वैध कागजात व लाईसेंस के बारे पूछा, लेकिन अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया। इस पर 6 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर पुलिस थाना सांगड में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की गई। वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि उसने उक्त डोडा पोस्त सांगसिंह निवासी गाड़ी से खरीदा हैं। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।