
191 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने किया ष्पूर्व - भर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
रविवार 26 नवम्बर को 191 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने अपने अधिकार क्षेत्र में पडने वाले सीमावर्ती गॉव सुलताना के पंचायत भवन में सिविक एक्शन प्रोगा्रम के तहत पूर्व - भर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को सेना, अद्र्वसैनिक बलो व पुलिस जैसे संगठनों में भर्ती होने की प्रक्रिया के साथ-साथ शारिरीक व मानसिक दक्षता का प्रशिक्षण सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा दिया जायेगा। जिससे कि स्थानीय युवाओं को राज्य व केन्द्रीय स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिल सकें। यह शिविर एक महीनें के लिये चलाया जा रहा है। इस शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को रात्रि में ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है साथ ही रनिंग शूज व पीटी ड्रेस, ट्रेक सूट, व पुस्तके भी उपलब्ध करायी गई है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्री योगेन्द्र सिंह राठौड. उपमहानिरिक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) ने श्री एस. आर. बैरवा, कमाडेंट 191 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, श्री नारायण सिहं जी, सरपंच प्रतिनिधी सुलताना, श्री कुलदीप सिंह बराड. सरपंच प्रतिनिधी शास्त्रीनगर व स्थानीय गा्रमवासियो व युवाओं की उपस्थिती में किया। इस अवसर पर महानिरीक्षक महोदय ने स्थानीय युवाओं को देश की सेवा करने हेतु सेना व अद्र्वसैनिकबलों में भर्ती होने के लिये मार्गदर्शन किया। तथा अधिकारी ने आगे बताया कि बी. एस. एफ द्वारा समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो के लिये स्वरोजगार जैसे मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिशियन व मैकेनिक इत्यादी की ट्रेनिंग भी दी जाती है। महोदय ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी ग्रामवासियों व युवाओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Published on:
26 Nov 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
