
भा'दवा मेले में उमड़ रहा आस्था का ज्वार, सिवाणा से आए 2 हजार पदयात्री
रामदेवरा. बाड़मेर जिले के गढ़ सिवाणा से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी दो हजार से अधिक पदयात्रियों ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन किए। बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ के आयोजक सुकनराज मेहता व मूलचंद ने बताया कि वे 24वीं बार पैदल यात्रा कर रामदेवरा आए है। दो हजार से अधिक श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते रामदेवरा पहुंचे। करणी द्वार के पास से उन्हें कतार में लगाकर दर्शन करवाए गए। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद एवं ध्वजा चढाकर अमन, चैन, खुशहाली, भाईचारे व सद्भाव के लिए प्रार्थना की। पदयात्री संघ के साथ आए करीब डेढ दर्जन युवाओं ने गांव की सीमा से बाबा रामदेव मंदिर तक पेट के बल लौटकर समाधि के दर्शन किए, जो गांव में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
द्वादशी को लगी मेले में कतारें
माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी। सुबह से लेकर देर शाम तक भी श्रद्धालुओं की आवक जारी रहने से गांव में खासी चहल पहल देखने को मिली। विधिवत रूप से गुरुवार को बाबा रामदेव का अंतरप्रांतीय मेला संपन्न हो चुका है, लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं की आवक जारी है। द्वादशी के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी। बाबा की समाधि के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा की समाधि के दर्शन किए।
चहल पहल से मेले की रौनक
मेला संपन्न हो जाने के बाद श्रद्धालुओं की आवक अभी भी जारी है। सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस जाब्ता तैनात कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखी जा रही है। बाबा की समाधि के दर्शनों के बाद श्रद्धालु रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना आदि का भ्रमण कर बाजार से जमकर खरीदारी कर रहे है। जिससे गांव में अभी भी मेले जैसी रौनक देखने को मिल रही है।
Published on:
22 Sept 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
