
रामदेवरा कस्बे में नेत्र महाकुंभ शुक्रवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ। पहले दिन सैकड़ों यात्रियों और ग्रामीणों ने नेत्र महाकुंभ में पहुंच कर अपनी आंखों की जांच करवाई। आंखों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की आधुनिक मशीनों से आंखे जांच करने दवा और चश्मे बनाकर दिए। नेत्र महाकुंभ में आए लोगों ने आंखों की राहत के लिए मिली दवा और चश्मे को पाकर खुशी जताई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सक्षम ने नेत्र कुंभ का शुक्रवार विधिवत शुभारंभ किया गया। नेत्र महाकुंभ के प्रबंध प्रमुख सुरेश मेवाडा ने बताया कि शुक्रवार प्रातः से ही नेत्र कुंभ में जांच करवाने वालों की भीड़ लगी रही। चिकित्सक व प्रबंधन टीम की ओर से आने वाले लोगों की 30 से 45 मिनट में जांच करके जब चश्मा प्रदान किए गए तो लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली ।मेवाड़ा में बताया कि आम जनता के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिविर स्थल पर पहुंचकर अपने नेत्रों की जांच करवा कर डॉक्टर से परामर्श, चश्मा व दवाई प्राप्त की । उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार, डिप्टी भवानी सिंह , पीएचडी के असिस्टेंट कमिश्नर, पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई। मेवाड़ा में बताया कि शुक्रवार को 20 आई स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने 1141 लोगों के आंखों की जांच करके दवा व चश्मा वितरण किया गया। इसी तरह जनरल ओपीडी में दो डॉक्टर तथा होम्योपैथी व आयुर्वेद में एक-एक डॉक्टर ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु भाई पुरोहित, आयोजन समिति के सचिव क्षेत्र खेताराम लीलड, मुख्य समन्वयक स्वरूप दान , डाॅ. क्षमाशील गुप्त, मीडिया प्रभारी विजेंद्र अग्रवाल, जिला सचिव दमाराम माली के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जांच के बाद हुई समीक्षा बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ. देवेश मेहरा, डॉ. महावीर सैनी, डॉ. अनिल बिश्नोई बीसीएमओ जसवंतसिंह ने संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया ।
Published on:
01 Aug 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
