
लंबे इंतजार के बाद जैसलमेर और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में मानसून ने दस्तक दी है। स्वर्णनगरी में गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों को तरोताजा कर दिया। बारिश से जहां ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है। रात भर चली झमाझम बारिश ने जैसलमेर को तरोताजा कर दिया। जैसलमेर में 27.7 एमएम, नाचना में 20 एमएम और पोकरण में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश की बौछारें देखने को मिली। खेतों में फसलों की अच्छी पैदावार की संभावनाओं से किसानों का मनोबल बढ़ा है। किसानों के अनुसार बारिश की बौछारों से अब मेहनत रंग लाएगी और फसलों की अच्छी पैदावार होगी।
Published on:
19 Jul 2024 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
